बरेली। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्य अभियंता विद्युत वितरण बरेली मण्डल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रखा उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता वर्टिकल, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा छटनी के आदेश निरस्त होने के बावजूद भी निकाले गए संविदा कर्मचारियों को वापस नहीं रखा गया है एवं फरवरी का वेतन भी काटा गया है जबकि अन्य स्थानों पर न वेतन काटा गया है बल्कि सभी को दोबारा ड्यूटी पर रख दिया गया है। सभी ने बताया कि जनवरी का पैसा अभी तक नहीं आया जबकि मात्र चार दिन के बाद होली का त्यौहार आ रहा है। घटना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई की पैसा होली से पहले दिया जाए जो कि त्योहार खुशियों से व्यतीत हो सके साथ ही उन्होंने मांग की है कि 55 वर्ष की आयु तक नौकरी को बढ़ाकर 60 वर्ष तक की आयु निर्धारित की जाए। धरना प्रदर्शन में मध्यांचल उपाध्यक्ष मुकेश कठेरिया, रिंकू श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ,महामंत्री तस्लीम, जिला उपाध्यक्ष आसिफ खान, कार्यालय मंत्री चंद्रप्रकाश, दयाशंकर, रूम सिंह , नवी, मुकेश एवं अन्य लोग मौजूद रहे।