बरेली । सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को शनिवार शाम को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पडरी निवासी 65 वर्षीय इतवारी लाल की शनिवार शाम को एक निजी अस्पताल से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि इतवारी लाल 3 मार्च को अपने नाती वीरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से एक रिश्तेदार से मिलने के लिए कुडरा कोठी गांव जाने को घर से निकले थे बाइक को वीरेंद्र चला रहा था लेकिन गेला गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार इतवारी लाल और वीरेन्द्र दोनों घायल हो गए दुर्घटना के बाद कार को पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और घर वालों को सूचना दे दी, कुछ देर बाद अस्पताल पहुंचे घर वाले उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए शनिवार शाम को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे रास्ता में दम तोड़ दिया । जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतक की पत्नी का नाम प्रेमवती है वह सात बच्चों के पिता थे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घायल वीरेंद्र की हालत भी नाजुक बनी हुई है।