प्रत्येक पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर काम करना होगा : शिवचरन कश्यप

बरेली । सपा 2027 के लक्ष्य को अगर भेदना है तो पीडीए चर्चा कार्यक्रम को लक्ष्य बनाकर पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर काम करना होगा, पार्टी का पद लेकर घर बैठने से काम नहीं चलेगा नाम चाहिए तो काम करना होगा यह हिदायत जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने पार्टी की मासिक बैठक में दी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिवचरन कश्यप ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहनें की नसीहत देतें हुए पीडीए चर्चा कार्यक्रमों को आयोजित करने की पार्टी कार्यालय पर आयोजित ज़िला व महानगर संगठन की मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने व संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के सम्पर्क में रहनें के लिए पी. डी. ए कार्यक्रमों को आयोजित करने की हिदायत दीं, वहीं भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमारे भगवान राम को लेकर आएं हैं गाने खूब बजवातें हैं आप लोग बताइये यह इस गाने के माध्यम से अपने आपको भगवान से भी बड़ा बनाने में जुटे हैं ज़ब यह इतने बड़े हैं तो यह देश के भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या को कब भारत लाएंगे। उन्होंने कहा यह लोग भगवान राम को मानने का ढोंग करते हैं और उन्हीं के दूसरे स्वरुप भगवान कृष्ण के बंशज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास छोड़ने पर उसे गंगाजल से धुलवातें हैं। यह लोग समाज को धर्म और जाति के नाम पर बाँटने का गलत काम कर रहें हैं जिसे सपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पी. डी. ए चर्चा कार्यक्रम ने जनता के बीच हमारी पकड़ और मजबूत की हैं जिस कारण से भाजपा की नींदे उड़ चुकी हैं इसलिए जनता को हिंदू – मुस्लिम में उलझाने में जुटी है। इनके इस एजेंन्डे को जनता के बीच बेनकाब करना होगा। उन्होंने कहा भारत की गंगा जमुनी तहजीब दुनिया में बेमिसाल हैं लेकिन भाजपा लगातार इसे धूमिल करने के लिए इतिहास को गलत तरीके से पेश कर जान बूझ कर अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ नफ़रत का माहौल तैयार कर रही है। इनके इन षड्यंत्र का माकूल ज़बाब हमें आपसी भाईचारे और एकता से देना होगा। बैठक में विचार रखते हुए पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने कहा बहुजन समाज पूरी ताकत के साथ अखिलेश यादव जी को मजबूत करने में जुट गया है और 2027 में यह बहुजन समाज सपा की सरकार बनाकर ही दम लेगा। पूर्व महापौर और कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहीं सुप्रिया ऐरन ने कहा लोकसभा चुनाव में पीडीए समाज ने हमारा जिस तरह से साथ दिया उसी बजह से हम देश की तीसरी और प्रदेश की एक नंबर की पार्टी बन गए हैं। जनहित के मुद्दों, महंगाई और अपराध पर फेल हो चुकी भाजपा सरकार को जनता अब 27 के चुनाव में हिसाब पूरा करेगी। मासिक बैठक में शहर विधानसभा से प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल,पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, उपाध्यक्ष खालिद खान, राजेश मौर्या, डॉक्टर शफीकउद्दीन, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर अनीस अहमद, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव रणवीर जाटव, डॉ. अनीस बेग, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, पार्षद मों. आरिफ़ कुरैशी, हरिशंकर यादव मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, बिथरी अध्यक्ष रमेश यादव व फरीदपुर विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव, आँवला से अमित राज यादव व डॉ. जीराज यादव, ज़िला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, द्रोण कश्यप, खालिद राणा तथा महानगर सचिव संजय वर्मा, मों. वासीम, सय्यद ज़मील अहमद, नाजिम कुरैशी, डॉ. चाँद, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव व महानगर अध्यक्ष सरताज़ गजल अंसारी, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, युवजन सभा जिलाध्यक्ष मोहित भरद्वाज व महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, बाबा साहब वाहिनी जिलाध्यक्ष ब्रजेश आजाद व महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष सचिन आनंद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल व महानगर अध्यक्ष आदित्य कश्यप,अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सुनील सागर, शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष के. पी राठौर, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्याम वीर यादव व मजदूर सभा जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह यादव, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, संजीव कश्यप, महेंद्र बिक्रम, प्रबल तिवारी, चंद्रसेन पाल, प्रमोद अग्रवाल, उषा यादव, शिवानी कुमारी, राजेश्वरी यादव, नामी शरण, जावेद गद्दी, अमरीश यादव, रेहान अंसारी, महेंद्र बिक्रम सिंह, वरुण गिहार आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत होनें पर रणवीर सिंह जाटव का पार्टी पदाधिकारियों ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मासिक बैठक के पश्चात् पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के स्वर्गीय पुत्र अमित गंगवार तथा महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार की स्वर्गीय माता प्रेमवती जी की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख श्रद्धां सुमन अर्पित किए।