बरेली । विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही फांसी पर लटकी मिली पुलिस ने उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा पति और ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। विशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव दसीपुर निवासी सत्येंद्र की पत्नी 29 वर्षीय रीता ने बीती शाम घर में ही छत के कुंडे से रस्सी से फांसी के फंदे पर लटकी मिली सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर निवासी मायके वालों का आरोप है कि नेत्रपाल ने अपनी बेटी रीता का विवाह सन 2017 में सत्येंद्र से किया था सत्येंद्र के घर वाले रीता पर मायके से एक भैंस और विवाह में मोटरसाइकिल मिलने के बावजूद दूसरी मोटरसाइकिल लाने का दबाव डालते थे और अक्सर मायके से रकम भी मंगवाते थे मृतका की गर्दन में चोट के निशान थे मायके वालों ने आरोप लगाया कि पति सतेंद्र , सास माया देवी ,ससुर रामबाबू , जेठ प्रतिपाल , ननद रजनी ने रीता की पिटाई की हत्या करने के बाद लाश को फांसी पर लटका दिया और फरार हो गए मायके वालों को रीता का शव पोस्टमार्टम हाउस पर मिला उन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए रीता के पति सत्येंद्र ससुर रामबाबू जेठ प्रतिपाल और ननद रजनी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की जिसमें पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए फरार पति और ससुरालियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी।