बरेली। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कर्मचारी नगर स्थित मेगा ड्रीम कॉलोनी की समिति के सचिव डॉ रुद्रमन सिंह ने मातृ शक्ति नमन कार्यक्रम का आयोजन किया,कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मति रश्मि पटेल और विशिष्ट अतिथि श्रुति गंगवार, मुख्य वक्ता प्रो शालनी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया |संचालन करते हुए समिति सचिव डॉ रुद्रमन सिंह ने अपने अपने विभिन्न क्षेत्रो मे सफल महिलाओ को देश की पूर्व वीरँगनाओ के नाम से पुरुस्कार दिलवा कर समाज व नयी पीढ़ी की स्मृति पटल से ओझल उन शहीद शूरवीर वीरँगनाओ के नामो को याद करते हुए उनकी जीवनी के बारे मे अवगत कराया जिसमे मुख्यतः जीजाबाई, लक्ष्मीबाई, हाड़ीरानी,पन्ना धाय, सावित्री भाई फुले, अहिल्या बाई होल्कर इत्यादि के नाम से पुरुस्कार वितरित किये, पुरुस्कार प्राप्त करने वालो मे डॉ रिंकू गर्ग, नम्रता पालीवाल, डॉ चारु गंगवार, मयूरी अग्रवाल, मीना गुप्ता,प्रीती गुप्ता, अमृता शर्मा, प्रियंका, पारुल राणा,राजवाला ,आरती बिष्ट,आदि महिलाओ का सम्मान हुआ। कार्यक्रम मे महिलाओ द्वारा आज के युग मे भी दहेज़ प्रथा,कार्यस्थल पर लैंगिक भेदभाव, लव जिहाद, इत्यादी विषयो पर चर्चा की गयी,इस अवसर पर रश्मि पटेल ने महिलाओ को आगे आ कर समाज का नेतृत्व करने को कहा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष शोभित गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, संजय रत्ता, रवि भारती, प्रदीप सक्सेना, डॉ रजत गर्ग, सुपरवाइजर मुनीश कुमार का विशेष सहयोग रहा।