बदायूं। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकास क्षेत्र सालारपुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता विशिष्ट अथिति ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनेकपाल सिंह, बी डी ओ सालारपुर नितिन कुमार एवं सी डीपीओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हर न्याय पंचायत से पांच निपुण छात्रों को सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। उक्त सभी छात्र छात्राओं को *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद द्वारा शील्ड प्रदान की गई।इसके अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पाक कला प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रसोइया , जनपद में स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे एवं मंडल स्तर पर 600 मीटर दौड़ में विजेता एवं प्रदेश पर प्रतिभाग करने वाली बच्ची दीक्षा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार,आयुषी पाराशरी, आशीष गुप्ता , रीता रानी, जयंत कुमार, तलत अंसारी, सचिन सक्सेना, सुधीर कुमार , स्वप्निल वर्मा ,आशुतोष मिश्रा,आदित्य कुमार, शिवानी, सुमित रस्तोगी , ताहा खान आंगनवाड़ी एवं सैकड़ों शिक्षक उपलब्ध रहे।