बरेली। थाना क्योलड़िया निवासी एक महिला ने एसपी देहात को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 20 जून 2018 को नवाबगंज निवासी युवक से हुई थी जिसमें लगभग 12 लाख रुपया खर्च किया था। जबकि पीड़िता के पिता नहीं हैं। महिला का आरोप है की उसके ससुर ने पहले उसके साथ अश्लीलता की जिसकी शिकायत पर मायके वालों ने समझाबुझा कर वापिस ससुराल भेज दिया। ससुराल के सभी लोग 5 लाख व कार की माँग करने लगे जब पीड़िता ने कहा कि उसके पिता नहीं है तो वह उनकी मांग पूरी नहीं कर सकती तब उसको बंधक बनाकर पीटा गया व खाने को नहीं दिया जाता था। महिला ने बताया कि 6 मार्च को वह कमरे में अकेली थी तभी ससुर आ गए और जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया विरोध पर मारपीट की गई है जिससे पीड़िता को काफी गुम चोंटे आई है। पीड़िता ने आरोपी ससुर व दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की जिसपर एसपी देहात वंशिका वर्मा के आदेश पर पति शिवम मिश्रा,ससुर रजनीश मिश्रा, सास सुनीता देवी, ननद तान्या मिश्रा, देवर सुमित मिश्रा पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।