बरेली। प्राचीन श्री बांके बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर खत्रियान, नाथ नगरी बरेली द्वारा होली के पावन अवसर पर 146वां फाग महोत्सव एवं भव्य माघ मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस बार य़ह छह दिवसीय कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा। फाग महोत्सव कार्यक्रम 9 मार्च को श्याम बाबा कीर्तन, स्थान बैंक ऑफ बड़ौदा, बिहारीपुर, समय शाम 8 बजे से प्रभु इच्छा तक। 10 मार्च को निष्काम संकीर्तन मंडल, स्थान बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर, समय शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक, 11 मार्च को भजन गायक शिवम शर्मा, स्थान बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर, समय शाम 7 से प्रभु इच्छा तक चलेगा। 12 मार्च को श्यामा श्याम रसिक परिवार, स्थान बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर, समय: शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक। 13 मार्च को होली उत्सव, स्थान: बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर, समय: शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक। भव्य मेला 14 मार्च (धुलेंडी): बिहारी जी मंदिर में सांय काल 4 बजे से प्रभु इच्छा तक भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दिन बिहारी जी को वर्ष में एक बार धुलेंडी के दिन लगने वाला जलेबी भोग अर्पित किया जाएगा। य़ह जानकारी आज प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर सेवा परिवार के सदस्यों पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, अमित कपूर, पंडित मनोज गोस्वामी (वर्शज स्वामी हरिदास जी), निखिल कुमार वर्मा, सचिन कक्कड़, अमोल भसीन, मोहित कपूर, आनन्द कक्कड़, आशीष मेहरोत्रा, रिक्की, लवलीन कपूर, विवेक कक्कड़ आदि ने दी। उन्होंने य़ह भी बताया कि मंदिर में हर माह की पूर्णमासी को संध्या कीर्तन होता है।