फतेहगंज पश्चिमी। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। इसी को लेकर नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई। इस साल होली शुक्रवार को पड़ रही है प्रदेश सरकार की ओर से सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद हुसैनी मस्जिद गौसिया मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई। इसके साथ ही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी एसएसआई विश्वदेव सिंह चौकी प्रभारी बलबीर सिंह हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह कांस्टेबल इरशाद सरवर दल वल के साथ मुस्तैद रहे।