बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रपति नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम को सौंपा है जिसमें बताया कि हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं दे रहे बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है अपार आईडी बनाने के कार्य की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं सरकार ने शिक्षकों पर सौंप दी शिक्षण सत्र 2024 आरंभ होते ही अधिकांश शिक्षक पढ़ाई को छोड़कर छात्र-छात्रा का नाम पिता का नाम आधार कार्ड, बैंक खाता, जन्मतिथि को पोर्टल पर भरते रहे एवं संशोधित करते रहे। अभिभावकों से प्रपत्र मांगने पर उपलब्ध नहीं कराए गए जबकि सरकारी योजनाओं का लाभ इनको प्राप्त होगा सरकार अभिभावकों पर जिम्मेदारी सौंप दी जो सुविधा केंद्रों से पोर्टल पर स्वयं फ़ीट करने शिक्षकों से केवल पढ़ाई ही करवाई जाए। इसलिए अनुरोध किया है कि 2025 की कॉपी जांचते वक्त यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी बच्चे का भविष्य खराब ना हो। अगर छात्र 5 या 6 अंकों से फेल हो रहा है तो उसके अंक बढ़ाकर पास किया जाए। इसी के साथ जगह-जगह मकान के बाहर नालों पर पड़े पक्के स्लैब हटाए जाएं जिससे की पूर्ण सफाई हो सके, आरोप लगाया है की सफाई कर्मचारी सफाई दिखाकर गोलमाल कर रहे हैं, बीडीए जब चाहती है तो बिना नक्शा पास किया निर्माण करने की बात कह कर तमाम भवन को ध्वस्त कर देती है ऐसे में बिना नक्शा पास किए गए निर्माण की सरकार द्वारा जांच की जानी चाहिए। अगर निर्माण करने से पहले बुनियाद भरते ही नोटिस चस्पा कर दिया जाए तो अवैध निर्माण नहीं हो पाएंगे। ज्ञापन देने वालों में जमशेद, पीर खान, युसूफ खान, शरद कुमार, महेंद्र सिंह, हाजी एम इकबाल, आमिर राजा आदि उपस्थित रहे।