डीपीएस स्कूल में किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का भव्य आयोजन हुआ

बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज किंडरगार्टन के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी (कन्वोकेशन) का भव्य आयोजन किया गया।, जिसकी थीम एयरोप्लेन से संबंधित रखी गई थी सोरिंग हाई फ्रॉम किंडरगार्टन अर्थात किंडरगार्टन से ऊंची उड़ान इस अवसर पर न केवल छात्रों ने अपनी मेहनत और उपलब्धियों का जश्न मनाया बल्कि उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायरेक्टर विवेक भारती, फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे, उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद किंडरगार्टन के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया,जो त्रिशिका सक्सेना ने प्रस्तुत किया जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उमंग छा गया, मार्निंग प्रेयर फारिया वसीम और दृष्टी उपाध्याय ने, शपथ छात्रा अरुनी ने ग्रहण कराई, पीजी,प्रेप, नर्सरी, के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने मार्निंग प्रेयर, शपथ, योगा,ग्रुप डांस, माईकल डांस, सोलो डांस, आदि की बहुत ही अद्भुत प्रस्तुति दी,अभिभावकाें और शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। नन्हे मुन्ने बच्चों की छोटी-छोटी नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों को देख सभी अत्यंत खुश हुए।

इसके बाद इन नन्हे मुन्ने बच्चों को ग्रेजुएशन की परंपरागत टोपी और गाउन पहनाकर प्रमाण पत्र(डिग्री)वितरित किए गए, बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ उन्हें अगले कक्षा में पदोन्नत किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की मेहनत को सराहा और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया उन्होंने अपने अनुभव साझा किये और विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद किया जिन्होंने पूरे वर्ष बच्चों का मार्गदर्शन किया, कई अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्य अतिथि विवेक भारती ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन शिक्षा की यही मजबूत नींव उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने में मदद करेगी, इसके जरिए ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है । जिसके लिए इन नन्हे सितारों को सही दिशा देना हमारा कर्तव्य है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने नन्हे मुन्ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि यह केवल शिक्षा का पहला चरण है आगे इन्हें और ऊंचाइयों को छूना है। बच्चों के विकास में उनका परिवार और शिक्षकों की समान भूमिका होती है। आपका साथ और मेहनत हमें बच्चों की ऊंची उड़ान निश्चित करने में मदद करता है।
विद्यालय परिसर में दो सेल्फी कॉर्नर भी बनाए गए थे जिसमें बच्चों व अभिभावकों ने फोटो खिंचवाकर इस पल को यादगार बनाया। यह समारोह केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि का जश्न नहीं था बल्कि यह बच्चों के आत्मविश्वास,और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर था। इस शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे अभिभावक व समस्त किंडरगार्टन स्टाफ उपस्थित रहा। किंडरगार्डन कोऑर्डिनेटर हितिका मैनी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया कि वह अपना कीमती समय निकालकर इन नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए यहां एकत्रित हुए और उनकी सफलता की ऊंची उड़ान की ऊंचाइयों को नाप सके। यह समस्त कार्यक्रम एक्टिविटी इंचार्ज शिवांगी कंचन अंशी सोना की देखरेख में हुए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया।