बरेली । आर्य समाज अनाथालय द्वारा आयोजित द्विदिवसीय लघु गुरुकुल प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य सनातन धर्म, वेद-विद्या और राष्ट्र की रक्षा के प्रति युवाओं को जागरूक करना था। इस शिविर में दिल्ली से आए आचार्य वेद प्रकाश ने युवाओं को अध्यात्म, वेदों की महिमा और सत्य धर्म की शिक्षा दी। उन्होंने अन्धविश्वास और पाखंडों का खंडन करते हुए लोगों को सच्चे ईश्वर के स्वरूप को समझाया। साथ ही, उन्होंने युवाओं को व्यसनों से दूर रहने और राष्ट्र के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया। आर्य संरक्षणी सभा बरेली के अध्यक्ष नानक चन्द आर्य ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम नवाबगंज में आयोजित करने की घोषणा की। प्रधान आचार्य ओमकार आर्य ने आचार्य वेद प्रकाश और शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अनाथालय कमेटी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वेद और सनातन धर्म की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, कमेटी द्वारा संचालित गुरुकुल में शुक्ल यजुर्वेद सस्वर और आधुनिक विषयों की पढ़ाई के लिए कक्षा 6 में नए प्रवेश हेतु 30 मार्च और 12 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह पहल युवाओं को वैदिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है।