बरेली। होली ,रमजान ईंद त्योहारों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आगामी त्यौहारों को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिये बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षकगण, क्षेत्राधिकारीगण के साथ-साथ जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, थाने के उपनिरीक्षकों, मुख्य आरक्षियों, आरक्षियों, रिजर्व पुलिस लाइन के कर्मियों व अग्निशमन पुलिस द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक, बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों ( टियर गैस गन , अश्रु गैस के गोले आदि ) के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके, गुर सिखाये गये तथा अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों को भी बताया गया। साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियंत्रण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया। इस ड्रिल में 05 अपर पुलिस अधीक्षक, 13 क्षेत्राधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, 29 थाना प्रभारी, निरीक्षक, 60 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, 112 मुख्य आरक्षी, 40 महिला आरक्षी एवं 355 पुरूष आरक्षी कुल 614 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय समेत समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक जनपद बरेली एवं अग्निशमन पुलिस, रिजर्व पुलिस लाइन व थानों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।