बरेली । विकास प्राधिकरण की तरफ से रामगंगा नगर राम वाटिका में एक तीन दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन होने जा रहा है इस फ्लावर्स में विदेशी पौधे भी देखने को मिलेंगे। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए, आईएएस ने बताया कि विकास प्राधिकरण की तरफ से 7, 8 ,9 मार्च को एक बड़ा फ्लावर शो का आयोजन करने जा रहा है इसमें लगभग 2 लाख से अधिक फ्लावर प्लांट और फ्लावर से सजा हुआ स्ट्रक्चर्स और शेप्स देखने को मिलेगी यह फूलों की प्रदर्शनी रामगंगानगर में स्थित रामायण वाटिका में आयोजित होगी सुबह 11:00 बजे 7 मार्च को इसका उद्घाटन पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और डॉक्टर अरुण कुमार वन मंत्री द्वारा किया जाएगा और रात में 10:00 बजे तक आयोजन होगा बरेली के सम्मानित नागरिकों से हम विनती करते हैं लोग सुबह से शाम तक कभी भी आप आए जरूर रात में एक बार आए क्योंकि अच्छी लाइटिंग का व्यवस्था की है और उत्तम स्ट्रक्चर्स सेल्फी पॉइंट्स , टूरिस्ट फ्लावर का भी व्यवस्था की है जो अच्छे फ्लावर केवल यूरोप में विदेश में मिलते है उस का पौधा वह अभी हमारा बरेली में रामायण वाटिका में देखने के लिए मिलेगा फ्लावर्स शो में हम नाथ से रिलेटेड जैसे केदारनाथ का मंदिर का दर्शन करने का सबको सौभाग्य मिलेगा उसके साथ एक हम लोग बड़ा शिवलिंग का भी लगाने पर काम कर रहे हैं । एक बड़ा ननदी का भी स्ट्रक्चर बनाना है नाथ नगरी में हम लोग पहले से ही काम कर रहे है कॉन्सेप्ट यह है जो रामायण के समय में राम जी का जो वनवास के रूप में भारत का जो उनका अनुभव था बरेली में हम लोग इसका एक्सपीरियंस भारत में पहली बार यह रामायण वाटिका दे रहे है उसी से संबंधित फॉरेस्ट में जो पौधा था उसी पौधा को हम लोग लाकर कर प्लांट किया है राम जी ने अपने वनवास के समय में जो एक्सपीरियंस किया था कम से कम फॉरेस्ट को एक पार्क के रूप में दिखाने के लिए तैयार कर रहे है उसके अलावा हम लोग अभी इसको क्रिएट कर रहा है उसे पूरा सीन इस रामायण का सीनरी लगा चुका है स्पेशलिटी है उसको टेंडर 51 फीट ऊंची श्री राम जी प्रतिमा जिन्होंने मतलब वर्ल्ड का सबसे बड़ा स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाया उन्होंने उसको लगाने का काम चल रहा है जल्दी इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा करने का प्रयास किया जाएगा।