बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव खमरिया इलाका जेड निवासी सोनू , गुड्डू , कुंवरपाल को दबंगो ने रास्ते में घेर कर हमला कर दिया जिसमें तीनों घायल हो गए, घायलो ने थाना फरीदपुर पुलिस से शिकायत की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनों ने बताया सुबह सोनू केसर पुर जा रहा था गांव में रास्ते में रोककर शेरसिंह, छत्रपाल , राम रहीश, हरीश और दिनेश ने सोनू की लाठी डंडों से पिटाई कर दी कुछ देर बाद पीछे से गुड्डू और कुंवरपाल अपने काम पर जा रहे थे उनको भी रास्ता में घेरकर लाठी डंडा कांता से हमला कर दिया जिसमें सोनू , गुड्डू, कुंवरपाल तीनों घायल हो गए। घायलों ने थाना फरीदपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए फरीदपुर सरकारी अस्पताल भेजा। सोनू की हालत गंभीर होने के कारण सोनू को बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया सोनू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।