बरेली । थाना सिरौली क्षेत्र के गांव धनोरा गौरी निवासी 80 वर्षीय छोटेलाल पुत्र भूपराम हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे बीमारी के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी कमलेश ने बताया 40 साल पहले गांव में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी उस हत्या के आरोप में 30 साल बाद छोटेलाल पुत्र भूपराम, अशर्फीलाल पुत्र भूपराम, ओगेंद्र पांडेय और धन सिंह इन चारों को सजा सुनाई गई थी धन सिंह की पहले मौत हो गई थी। छोटे लाल, ओगेंद्र पांडेय और अशर्फी लाल सजा काट रहे छोटेलाल की बीमारी के चलते इलाज के दौरान बुधवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई, मौत की सूचना परिवार वालों को दी, मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे । मृतक छोटेलाल की पत्नी कमलेश ने बताया कुछ दिन पहले सेंट्रल जेल में छोटेलाल से मिलने गए थे छोटेलाल को खून की उल्टी हो रही थी ।