लखनऊ । राजधानी में विधान भवन के पास आत्मदाह के लिए पहुंचने वाले पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी उन्नाव से 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह के लिए पहुंच गईं। आत्मदाह निरोधी दस्ते ने दोनों को देखा तो उन्हें पकड़ लिया और दारुलशफा चौकी लेकर आए। पूछताछ में सामने आया कि उनकी जमीन पर कब्जा हो गया है और सुनवाई नहीं हो रही है। हजरतगंज पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों को उन्नाव पुलिस के साथ वापस भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि उन्नाव के सफीपुर कस्बा निवासी खुशीराम अपनी 102 वर्षीय मां रामपति के साथ यहां पहुंचे थे। ई-रिक्शा से उतरे और हाथ में पेट्रोल लेकर विधान भवन गेट नंबर पांच के पास जाने लगे। संदिग्ध लगने पर आत्मदाह निरोधी दस्ते ने पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया।