फतेहगंज पश्चिमी- शनिवार को थाना परिसर में रमजान व होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर पंचायत सभासद क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ग्राम प्रधान और व्यापारी शामिल हुए। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने कहा कि रविवार से रमजान माह शुरू होने जा रहा है अबकी बार होली और रमजान के त्यौहार एक साथ पड़ रहे है ऐसे में आपस में मिलजुलकर त्योहारों को मनाए उन्होंने पूर्व से चली आ रही परंपराओं का पालन करने की अपील की। साथ ही नई परंपराएं न डालने का आग्रह किया। होली और रमजान को लेकर यदि किसी तरह का कोई बाद विवाद या आपस में मनमुटाव हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके बैठक में मौजूद लोगों ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर क्राइम दिलीप कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस को सूचित करें मीटिंग में नगर पंचायत व बिजली विभाग से जुड़े मामले उठे लेकिन इन दोनों विभाग से कोई भी मौजूद नहीं रहा इस कारण इनका समाधान नहीं हो सका