बरेली। “द हिन्दू सोशल सर्विस ट्रस्ट” की आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 79वाँ होली मिलन समारोह 14 मार्च को आयोजित होगा। सामाजिक एकता के प्रतीक होली मिलन समारोह के आयोजन की इस श्रृंखला की शुरुआत चौधरी तालाब से सन् 1947 में हुई थी और संयुक्त प्रांत (वर्तमान उत्तर प्रदेश) के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत इस आयोजन का उदघाटन किया था। यह प्राचीनतम एवं ऐतिहासिक होली मिलन मेला शुक्रवार 14 मार्च को सायं 4 बजे से जी आर एम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच के मैदान में आयोजित होगा। सर्वधर्म और सर्वसमाज को लेकर आयोजित होने वाले इस होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर भी बैठक में विशद चर्चा हुई। तथा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। आज की बैठक में “द हिन्दू सोशल सर्विस ट्रस्ट” के अध्यक्ष प्रेमशंकर अग्रवाल, सचिव शिवशंकर, मेला संयोजक राजेश जौली एवं सतीश रोहतगी, रोहित मेहरा, पंकज अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।