बदायूँ। छात्रों के भीतर प्रतिस्पर्धात्मक गुणों के विकास हेतु उनके भीतर स्वयं से अपने करियर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु DPS Budaun प्रति वर्ष junior civil aspirant परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा केंद्रीय लोक सेवा आयोग की तर्ज़ पर ही संपादित की जाती है। वर्ष भर छात्र छात्राएँ प्रतिदिन इसकी तैयारी करते हैं। फिर प्रारंभिक परीक्षा से गुज़रते हुए मुख्य परीक्षा लिखते हैं। तत्पश्चात इन्हें अनुभवी एवं सेवारत सिविल सेवा के अधिकारियों के समक्ष साक्षात्कार देना होता है। परिणामत इनमें से बच्चों का चयन कर इन्हें वर्ष भर का civil एस्पिरेंट घोषित किया जाता है । 28 फ़रवरी को इन छात्र छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करने पहली बार किसी school में Lal bahadur shastri national Academy of एडमिनिस्ट्रेशन ke professor Dr. H .C. pokhriyal आ रहे हैं। निश्चित ही छात्र उनकी उपस्थिति एवं उनसे संवाद करके अपने स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला रखेंगे। साय 5 बजे विद्यालयी प्रांगण में उनके आगमन से स्कूली शिक्षा के मार्ग में एक नया इतिहास रचा जाएगा।