बरेली। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के गांव सिकरापुर निवासी 26 वर्षीय महिला मंतशा पति हसनैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया महिला के परिवार वालों ने सास , ननद पर लगाया फांसी लगाकर मारने का आरोप। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव बैरम नगर निवासी अनीश ने अपनी पुत्री मंतशा की शादी 6 वर्ष पहले इज्जत नगर क्षेत्र के सिकरापुर के रहने वाले हसनैन से की थी। मंतशा की मां शाहनाज का आरोप है कि शादी के 3 साल बाद हसनैन दहेज की मांग करने लगा और मंतशा को प्रताड़ित करता है आए दिन मंतशा के साथ मारपीट करता है मंतशा के एक बेटा है मंगलवार की रात को मंतशा के साथ मारपीट की बुधवार की दोपहर को उसकी सास नजमा और ननद फरीन ने मंतशा के साथ मारपीट की और रस्सी से उसको फांसी लगा रहे। अचानक मंतशा की मां शहनाज और बहन आरजू उनके घर पहुंच गई जब इन्होंने मारपीट फांसी का विरोध किया तो मंतशा के ससुराल वालों ने उसकी बहन आरजू और मां शहनाज के साथ मारपीट की। शहनाज अपनी बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और कार्रवाई की मांग की।