पीडीए पर चर्चा पर प्रदेश ही नहीं पूरे पूरा देश के दलित पिछड़े अल्पसंख्यको का मनोवल बढ़ा है:- शिव चरन कश्यप

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए पंचायत का आयोजन पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। पीडीए पंचायत में महापुरुषों के जीवन व समाजवादी पार्टी की जन नीतियों के बारे में चर्चा की जा रही है। मंगलवार को ग्राम राजपुर कलाँ बाजार(126 आँवला विधानसभा,क्षेत्र) में अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि भारत में अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया तथा समाज में नई राह दिखाई और आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीडीए पर चर्चा के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलवा कर दलित पिछड़े, अल्पसंख्यको का मनोवल बढ़ाने का कार्य किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद आँवला नीरज मौर्य ने पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों आदिवासी, आदी आबादी और अगड़ों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं। कार्यक्रम के आयोजन अमित राज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जननीतियों से प्रभावित होकर लोकसभा चुनाव में सपा को 37 सीट जिताकर संसद में भेजने का कार्य किया। आगे भी विश्वास जताते हुए आने वाले 2027 विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में आए हुए देवतुल्य जनता का अमित राज सिंह ने धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित आरके शर्मा पूर्व विधायक, शुभलेश यादव, रवींद्र सिंह, डॉ जीराज सिंह, विधान सभा अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, जि.प. राजवीर सिंह, चमन सिंह, इंद्रपाल सागर, यशपाल सिंह, बीडी वर्मा, ठाकुर राकेश प्रताप सिंह, लक्ष्मण लोधी, बिजेंद्र सिंह, ओमपाल पाल, रामाधीन सागर, कश्मीरी सिंह, इरशाद, शब्बीर हाफिज, भारती चौहान, स्मिता यादव, सियाराम पाल, डालचंद राणा, ग्राम लोहारी से जयराम कश्यप, ओमवीर कश्यप , प्रेमपाल कश्यप, रामरतन कश्यप, पोशाखी कश्यप ग्राम फुलासी से नेकपाल कश्यप, ओमपाल कश्यप, राकेश कश्यप, धर्मपाल कश्यप परमाल सिंह एवं सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजी. सतेंद्र सिंह यादव ने किया।