बरेली। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज़ अहमद ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का विरोध किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। एजाज़ अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुलायम सिंह यादव के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की है, उससे पूरे प्रदेश के लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव न केवल उत्तर प्रदेश के बल्कि देश के एक बड़े नेता हैं और उनके विचारों ने हमेशा देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बृजेश पाठक सदन में माफी नहीं मांगते हैं, तो मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड बरेली जिले में एक बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। ज्ञापन के दौरान एजाज़ अहमद के अलावा संजीव कश्यप, संजीव मौर्य, गोविंद यादव, हिमांशु राज, साहिल खान, नाजिम अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।