बरेली । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडल उपाध्यक्ष रणवीर सिंह फौजी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। मंडल उपाध्यक्ष रणवीर सिंह फौजी ने मांग कि है किसान के गन्ना का के मूल्य 370 रुपए बढ़ाकर 500 रुपए प्रति कुंटल किया जाए । आवारा पशु एवं आवारा कुत्तों और बंदरों को भी पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना के जो पात्र हैं उनको निष्पक्ष जांच कर कर पात्रों को आवास मिले, ग्राम परगवां ब्लॉक क्यारा में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा मुक्त कराकर बच्चों के लिए खेलकूर का मैदान बनाया जाए, गौसाई गोटिया में टावर वाली गली में कुत्तों का झुंड रहता है जिससे वाह निकालने वाले लोगों को काट लेते हैं काफी जख्मी हो गए हैं मोहल्ले में खौफ में है, मोहल्ला जोगी नवादा में पूर्व बच्चा जेल के पास से धन्नी राठौर के मकान तक काफी तरह से सड़क खराब हो चुकी है नालिय का पानी रोड पर भर जाता है जिससे राहगीरों को परेशानी होती है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है ठीक होना चाहिए।आइसक्रीम फैक्ट्री वाडीलाल में सबसे जहरीली गैस अमोनिया का प्रयोग किया जाता है इस कारण मजदूर भाइयों की हालत खराब होती रहती है इस फैक्ट्री पर संपूर्ण बैन लगाया जाए। फैक्ट्री से ठेकेदार को हटाकर सभी काम करने वालों को कम्पनी की तरफ से लिया जाए। मांगों को 15 दिन के अन्दर पुरा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन संगठन भूख हड़ताल के लिए विवस होगा।