बरेली । मौलाना शहाबुद्दीन ने विश्व हिंदू परिषद और अखाड़ा परिषद को लिखे पत्र में महा कुंभ मेले के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महा कुंभ मेले की व्यवस्था बहुत अच्छे ढंग से की है, जो करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मौलाना शहाबुद्दीन ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, जैसे दुर्गा पूजा पंडालों में आग लगाना, मंदिरों को नुकसान पहुंचाना, और हिंदुओं को गिरफ्तार करने जैसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये अत्याचार मोहम्मद युनूस की सरकार के समय से बढ़े हैं, जो कट्टरपंथियों के प्रभाव में है। पहले शेख हसीना के शासनकाल में कट्टरपंथियों की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने महा कुंभ मेले में दुनिया भर से आए करोड़ों लोगों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा करने और एक प्रस्ताव पारित करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश सरकार को एक सख्त संदेश देने की मांग की, ताकि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मौलाना शहाबुद्दीन ने यह भी कहा कि भारत के मुसलमान बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से चिंतित हैं और उम्मीद करते हैं कि महा कुंभ मेले के माध्यम से दुनिया को एक सकारात्मक संदेश मिलेगा।