बरेली। संभल जिले के थाना धनौरा के गांव रूरादीप निवासी 30 वर्षीय राजू यादव की बरेली सेंट्रल जेल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी प्रीति देवी ने जेल अधिकारियों पर इलाज में लापरवाही और हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। प्रीति देवी के अनुसार, 2016 में शादी हुई थी शादी के 3 महीने बाद मुबारकपुर गांव के शिव कुमार के परिवार ने उनके पति को अपहरण और हत्या के झूठे मुकदमे में फंसा दिया था। तभी से राजू यादव बरेली सेंट्रल जेल में 10 साल की सजा काट रहे थे। जेल में रहने के दौरान उनकी किडनी खराब हो गई थी, जिसके कारण वह लंबे समय से डायलिसिस पर थे। रविवार देर रात जेल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रीति देवी ने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति की 8 तारीख को रिहाई होने वाली थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पति के निधन के बाद उनके पीछे अब केवल एक छोटी बेटी है और परिवार में कोई सहारा नहीं बचा है।