अपर आयुक्त ने जिला अस्पताल में कमियां देख जताई नाराजगी , कार्रवाई की दी चेतावनी

बरेली। जिला अस्पताल में शनिवार को अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल ने निरीक्षण किया अपने निरीक्षण में उन्होंने पैथोलॉजी लैब में बैठे हुए मरीजों को रिपोर्ट देने में देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि रिपोर्ट मोबाइल पर ऑनलाइन भेजी जानी चाहिए और मरीज को कोई भी परेशानी नहीं होना चाहिए, उन्होंने बंद पड़ा जन औषधि केंद्र देखा तो कहा कि जन औषधि केंद्र क्यों बंद है मरीज को परेशानी हो रही होगी एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा को जन औषधि केंद्र से जवाब तलब करने के निर्देश दिए, जिला अस्पताल में तैनात डाटा ऑपरेटर को अपर आयुक्त ने फटकार लगाई ।अपर आयुक्त (प्रशासन ) ने जगह जगह बोर्ड लगाने के निर्देश दिए डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया डिस्पेंसरी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बने काउंटर पर स्पर्श ना लिखा होने के कारण उन्होंने डॉक्टर अलका शर्मा को निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा दी जाए और उन्हें कोई परेशानी ना हो अपर आयुक्त ने बलगम जांच केंद्र का दरवाजा बंद देखकर तैनात लैब टेक्नीशियन से जवाब तलब करने को कहा पर कहा कि क्यों भीड़ लगी है मरीजों को सुविधा दी जानी चाहिए इसके बाद अपर आयुक्त ने रेन बसेरे निरीक्षण किया उन्होंने गंदगी देख सफाई कर्मी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए और निर्देशित किया कि रैन बसेरा साफ सुथरा देखना चाहिए उन्होंने ओटी का निरीक्षण किया ऑपरेशन थिएटर में सर्जन और स्टाफ से जानकारी ली व्यवस्थाएं देखकर संतुष्ट हुई। अपर आयुक्त ने फिजियोथैरेपी विभाग में कबाड़ और गंदगी देखकर तैनात फिजियोथैरेपिस्ट रोहित से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए और उन्होंने पैर की एक्सरसाइज करने आई एक महिला से पूछा कि तुम्हें कोई स्टाफ सहायता करता है तो उसने कहा नहीं करता है इस पर अप्रयुक्त ने फिजियोथैरेपिस्ट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कक्ष में वहां आयुष्मान मित्र आशीष से आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि को समझा और जवाब तलब किया कि एक आम आदमी कितनी परेशानी उठाता है आयुष्मान कार्ड बनवाने में और उसको कहां-कहां टक्कर मारनी पड़ती है आयुष्मान कार्ड के बारे में प्रीति जायसवाल ने विस्तार से समझा। अपर आयुक्त के दौरे से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया।