बरेली। शिवरात्रि 26 फरवरी को बरेली में होगा फ्लावर शो जिसको लेकर नगर निगम टीम ने चलाया अतिक्रमण अभियान और जुर्माना वसूला। यह अतिक्रमण अभियान बरेली जंक्शन से कचहरी , चौकी चौराहा होते हुए गांधी उद्यान तक चलाया। सड़क किनारे रखे धोखे और दुकानों का सामान जप्त किया गया कुछ दुकानदारों की रशीद काटकर जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया बरेली जंक्शन से गांधी उद्यान तक फ्लावर शो शिवरात्रि पर होगा उस रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाकर रोड को साफ किया जा रहा है। कुछ दुकानदारों की रसीद काटकर जुर्माना वसूला गया है , यह अभियान बरेली जंक्शन से लेकर गांधी उद्यान तक चलाया जाएगा। पर्वतन दल प्रभारी कर्नल जोशी ने बताया फ्लावर शो को लेकर इस रोड को साफ किया जा रहा है इन दुकानदारों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है अभियान चलाकर बरेली जंक्शन से बरेली गांधी उद्यान तक रास्ता साफ किया जा।