बदायूँ। नगर के उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा फीता काटकर हुई। विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें खो -खो, बास्केटबॉल, कबड्डी, रिले रेस, टग आफ वॉर, कैरम, चेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थी। विद्यालय की प्रधानाचार्य शीबा खान ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को खेलकूद की प्रतियोगिता में भी भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने टीम भावना के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।