बरेली। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का जल संरक्षण की शपथ के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि इनवर्टिस विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म के डीन डॉ राजेश शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं करना ज़रूरी है क्योंकि यह हमारे ज्ञान, कौशल और समझ को विकसित करती है। यह हमारी सोचने की क्षमता को बढ़ाती है और इससे हमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं। हमें अपने आस-पास के लोगों और चीज़ों को अच्छे ढंग से समझने में मदद मिलती है। अपने जीवन में बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है। इससे पहले एनएसएस वॉलिंटियर्स ने प्रोग्राम ऑफिसर फरहान अहमद के नेतृत्व में जल संरक्षण अभियान चलाया। छात्रों ने हरुनगला क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को पानी की बचत करने और उसे बर्बाद न करने के लिए जागरूक किया। उन्हें समझाया कि भावी पीढ़ी के लिए जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल बचाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में बेहतर कार्य करने वाले सभी वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर मोहम्मद अली सलमानी, प्रमोद, शोएब अली, रुपेंद्र मौर्य और मोहम्मद समीर सहित सभी वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।