बरेली। विश्व हिंदू महासंघ के नगर अध्यक्ष फतेहगंज पूर्वी प्रियांश गंगवार के नेतृत्व में जिला अधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया ग्राम मटकापुर थाना भुता तहसील नवाबगंज के देव स्थल व शनिदेव मन्दिर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में पुलिस को शिकायत पत्र दिया गया था जिस पर भुता पुलिस द्वारा आरोपियों को पड़कर शांति भंग में चालान कर दिया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस कारण भक्तों को पूजा अर्चना इत्यादि में समस्या उत्पन्न हो रही है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाया जाए जिससे भक्तों को पूजा अर्चना करने में हो रही परेशानी खत्म हो सके ज्ञापन देने बालों में अजय सिंह, सोनू सिंह, योगराज आदि उपस्थित रहे।