बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ के पावन अवसर पर जेलों में बंद कैदियों को संगम जल से स्नान कराने की एक अनूठी पहल की है। बरेली सहित प्रदेश की 76 जेलों में बंद लगभग 90,000 कैदियों ने शुक्रवार, 21 फरवरी को संगम जल से स्नान किया। यह कदम कैदियों को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया था। महाकुम्भ में शामिल होने से वंचित रहने वाले कैदियों के लिए यह एक सुखद अनुभव रहा। प्रदेश सरकार ने सभी जेलों में कलशों के माध्यम से संगम जल पहुंचाया और सुबह साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच सामूहिक स्नान का आयोजन किया गया। बरेली सेंट्रल जेल द्वितीय के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि यह योगी सरकार की एक अनूठी पहल है, जिससे कैदियों को आध्यात्मिक लाभ मिला। इसके लिए प्रदेश के कारागार विभाग ने विस्तृत योजना बनाई और संगम जल को कलशों में भरकर सभी जेलों में पहुंचाया। जेलों में कलशों की स्थापना की गई और पूजा-अर्चना के बाद संगम जल को पानी की टंकियों या कुंडों में डाला गया, ताकि सभी कैदी इस पवित्र जल से स्नान कर सकें। इस पहल से कैदियों को महाकुम्भ के पावन अवसर का लाभ मिला और उन्हें आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ।