बरेली। चुनाव की काउंटिंग ड्यूटी को जा रहे इंजीनियर को डंपर ने टक्कर मार दी इंजीनियर घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया जिला मुरादाबाद के थाना कुंदरकी के रहने वाले 54 वर्षीय अनीस अहमद पुत्र ज़हूर अहमद रोहिलखंड नहर खंड बरेली में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है इस समय बहेड़ी सिंचाई विभाग उपखंड में ड्यूटी कर रहे है। वर्तमान में बहेड़ी की कैनाल कालोनी में रह रहे हैं अनीश अहमद की ड्यूटी रामनगर ब्लॉक में चुनाव की काउंटिंग में लगी थी सुबह स्कूटी से रामनगर ब्लॉक जा रहे थे रास्ते में बरसेड और रामनगर के बीच में डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी अनीस अहमद घायल हो गए घायल को बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया ज्यादा चोट होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया अनीस अहमद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।