बदायूं । नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में बीएड प्रशिक्षुओं पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर आशीष कुमार सक्सेना स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के जीवन भर का तप और त्याग शिष्यों के उत्कर्ष के लिए होता है। मुख्य अतिथि जिला सेवा योजना अधिकारी सचिन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। उन्होंने कहा शिक्षकों से मिले श्रेष्ठ संस्कारों से ही बच्चों का जीवन महकता है। स्काउट शिविर संयोजक प्रो. मनवीर सिंह ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला के साथ युवाओं में देशभक्ति का अनोखा जज्बा पैदा करती है। विशिष्ट अतिथि बल्लिया से आए असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मनीष कुमार ने हर चुनौती को स्वीकार करना और आगे बढ़ना। अध्यापक का पहला धर्म और कर्त्तव्य है। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतिभा अर्जित करना एक प्रचंड पुरुषार्थ है। स्काउटिंग बच्चों की प्रतिभाओं को निखारती है। स्काउट गाइड को स्काउटिंग आंदोलन का इतिहास, स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, झंडा की गीत, प्रार्थना, राष्ट्रध्वज, स्काउट ध्वज के अलावा प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई। एसोसिएट प्रोफेसर डा. विक्रांत उपाध्याय ने बीएड प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीएड विभाग प्रभारी डा. शिवराज कुमार ने अतिथियों आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेसर सुषमा रानी आदि मौजूद रहे।संचालन प्रो.मनवीर सिंह ने किया।