बरेली । महाशिवरात्रि पवित्र पर शहर के सातों नाथ मंदिरो पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व मंदिरों के आस-पास मॉस एवं शराब की दुकानें बंद रखने के मांग करते नाथ नगरी जलाभिषेक के पदाधिकारियों ने मीडिया प्रभारी मनोज देवल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति द्वारा महाशिवरात्री के पावन पर्व पर नाथ नगरी परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में कांवस्थी भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करते है। शिवभक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा मार्ग की यातायात व्यवस्था सभी प्रमुख मंदिरों बाबा वनखण्डीनाथ, पशुपतिनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, व त्रिवटीनाथ में भक्तों की सुरक्षा हेतु मेंटल डिरेक्टर, सीसीटीवी कैमरे, मंदिरों तक जाने वाले प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले भारी वाहन का रूट डायवर्जन व शहर में मांस शराब की दुकाने बंद हो आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की मांग की है यात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से 26 फरवरी दिन बुधवार दोपहर 12 बजे अपने अपने वाहनों द्वारा शिवभक्त जलाभिषेक के लिए रवाना होगें। सर्वप्रथम बाबा वनखण्डीनाथ, पशुपतिनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, व त्रिवटीनाथ पहुँचकर विश्राम होगी। ज्ञापन देने बालो में ब्रजवासी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल मनोज देवल, पंकज देवल, राधिका शर्मा, कपिल गुप्ता, धर्मेश अग्रवाल, मोहन गुप्ता, अनूप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, तीरथ राम आदि शामिल रहे।