उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव पटपरागंज में नगर पालिका के बने डंपिंग ग्राउंड कूडाघर को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश सचिव के नेतृत्व में गांधी गिरी पर उतर आऐ। नगर पालिका पहुंच कर नारेबाजी कर ईओ को गुलाब का फूल भेंट कर समस्या समाधान को आवाज बुलंद की। आज दोपहर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में सेकडो ग्रामीणों संग कार्यकर्ता नगर पालिका जा धमके उन्होंने नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी कर गांव से कूड़ाघर हटाने की मांग की। प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि नगर पालिका ने बिना एनओसी के पटपरागंज में डंम्पिंग ग्राउंड बना कर ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। कूड़ा-करकट से उढती दुर्गंध ने गांव वालों को साक्षात नरक के दर्शन करा दिए हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर उसे हटाने की मांग करते हुए अधिशासी अधिकारी अब्दुल शबूर को गुलाब का फूल भेंट कर समाधान की गुजारिश की ।