बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दलित युवक को स्कूल में कार्यक्रम देखने के दौरान पिटाई करने का मामला सामने आया है। यह घटना थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव बिलपुर में हुई है। पीड़ित युवक की मां सेवकी ने बताया कि उनका बेटा जीकेश स्कूल में चल रहे कार्यक्रम को देखने गया था, जहां कुछ लड़कों ने उसे धक्का दे दिया और पिटाई कर दी। जब वह अपने बेटे को बचाने गईं, तो स्कूल के मास्टर दीपचन्द्र ने भी उन्हें और उनके बेटे को पीटा। सेवकी ने बताया कि मास्टर दीपचन्द्र ने उन्हें और उनके बेटे को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने इस मामले की शिकायत की, तो उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी है । सेवकी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है और मास्टर दीपचन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।