बरेली। सासाराम, बिहार की 17 वर्षीय बालिका स्नेहा सिंह कुशवाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद (अखंड भारत) ने जांच और कार्रवाई की मांग की है। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल को सौंपा गया। स्नेहा सिंह कुशवाह, जो सासाराम, रोहतास, बिहार की निवासी थी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश के रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में पढ़ाई कर रही थी। उसकी मृत्यु 2 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इसके अलावा, परिवार को शव भी नहीं दिया गया और उनकी अनुपस्थिति में दाह संस्कार किया गया, जिससे संदेह और बढ़ गया है। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने मांग की है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में गोविंद सैनी, विष्णु मौर्य, आनंद पटेल, शैलेंद्र कुमार और अखिलेश मौर्य जैसे लोग शामिल थे।