किसी भी शोषण को मौन रह कर नही करें स्वीकार: अपर जिला जज

उझानी।।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुपालन में जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्य विधान से समाधान के अन्तर्गत विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड वजीरगंज में आयोजित किया गया। उक्त शिविर का शुभारम्भ अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी की आध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एल०ए०डी०सी०एस०/जि०वि० से०प्रा० की असिस्टेन्ट, कशिश सक्सेना द्वारा अपन वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं 3 कानूनों के बारे में एवं धारा 12 के बारे में महिलाओं को घरेलू हिंसा से सम्बन्धित व एस०सी०/एस०टी० एवं किसी भी जाति की महिला एवं बच्चों आदि कैटागिरी जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनको निःशुल्क अधिवक्ता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिये जाते है ।साथ ही नालसा स्कीम पर व महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार के अत्याचारों के उन्मूलन से सम्बन्धित भी विस्तार पूर्वक जानकरी प्रदान की गयी।

नायब तहसीलदार तहसील बिसौली सुरजन यादव, द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का उनके विधिक अधिकारों एवं सरकार द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न प्रकार की योजनाओं व विधवा पेशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेशन, मुख्यमन्त्री विवाह योजना से सम्बन्धित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज डा० सलमान अन्जुम द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए एबुलेंस के लिए टोल फ्री नम्बर 108 है इस नम्बर पर आपातकालीन स्थिति में 24 घटे शुल्क सहायता का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, महिला सशक्तीकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिविर के अन्त में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम “विधान से समाधान के अन्तर्गत महिलाओं की शिकायतों के समाधान हेतु जिला विधिक सेव प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान की जाती है।.
उझानी से अभिनव सक्सेना