बरेली। आवेदिका की लिखित तहरीर में अंकित आरोप, तथ्यों, आवेदिका को बुद्धा स्पा सेन्टर में नौकरी दिलाने के बहाने कमरे में बंद कर शारीरिक शोषण कराकर पैसे कमाने के संबंध में थाना प्रेमनगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ। प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए बुद्धा स्पा सेन्टर से अभियुक्त सुमन पत्नी राजेश निवासी ग्राम कनमन थाना देवरनियां जनपद बरेली, रेखा पत्नी अनिल निवासी नयां गांव 23 बटालियन पीएसी के पास थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद , ज्योति पत्नी संजय निवासी लाडवा सुल्तानपुर जनपद हिसार राज्य हरियाणा, साहिल पुत्र सलीम अहमद निवासी मोहल्ला बाडिया धौरा टांडा थाना भोजीपुरा रोहित पुत्र भूपराम निवासी मोहल्ला कुम्हार धौरा टांडा थाना भोजीपुरा को भोली भाली लडकियों को बंधक बनाकर शारीरिक शोषण कर पैसे कमाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीम में आशुतोष रघुवंशी, उनि जुगमेन्द्र बालियान, कांस्टेबल आशीष मान, महिला कांस्टेबल राखी मौजूद थी।