उझानी:- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंज शहीदा निवासी सुहैल की पत्नी आत्मा बी की भतीजी ने कल दोपहर 01 बजे के करीब नगर के स्टेशन रोड स्थित पीएनबी एटीएम के बीएनए मशीन में एटीएम कार्ड डालकर 35000 ₹ जमा करने का प्रयास किया लेकिन सर्वर बिजी होने के कारण उसके ₹ जमा नहीं हो सके और वह घर वापस आगई । बकौल आत्मा बी जब उसकी भतीजी एटीम के द्वारा ₹ जमा करने के लिए एटीम कार्ड डालकर पिन डाला तो केबिन में पीछे खड़े युवक ने उसके एटीएम का पिन देख लिया और धोखे से कार्ड बदलकर उसके एटीएम से 30000 ₹ निकाल लिए जब उसके मोबाईल पर ट्राजेशन का मैसेज आया तो उसने अपनी भतीजी से एटीम कार्ड के बारे में पूछा जब भतीजी ने कार्ड दिखाया तो उसका एटीम बदल हुआ देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और् उसने तत्काल बैंक व कोतवाली जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई । समाचार लिखे जाने तक फॉर्ड करने वाले व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं चल सका था !