बरेली। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर्स ने राष्ट्रगान से शुरुआत की। कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद के निर्देशन में छात्रों ने पांच अलग-अलग टोलियां बनाकर क्षेत्र में लगभग 125 घरों का सर्वे कर लोगों को फाइलेरिया या हाथी पांव के प्रति जागरुक किया। उन्हें बताया कि यह बीमारी क्युलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। अपने आसपास सफाई रखना जरूरी है। दूषित पानी या कूड़ा जमने न दें। जमे पानी पर कैरोसीन छिड़क कर मच्छरों को पनपने से रोकें। इस सर्वे में क्षेत्र के आठ लोग फाइलेरिया से पीड़ित मिले। दूसरे सत्र में फ्यूचर यूनिवर्सिटी के अब्दुल फहद ने पारंपरिक कोर्सेज से हटकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एडवांस्ड तथा व्यवसायिक कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया। वॉलिंटियर्स को इंग्लिश स्पीकिंग, एक्सेल तथा पावर पॉइंट की बारीकियां से रूबरू कराया। इस मौके पर अतुल यादव, धनीराम सिंह, फराज मियां, समीर अहमद तथा मुजस्सिम रजा सहित सभी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।