बरेली। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिसमें गन्ने का मूल ₹500 प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की है आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजना और पर्याप्त भूसा गौ वंशियोंको उपलब्ध कराने की भी मांग की है और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है किसान लंबे समय से एमएसपी को लेकर मांग करते चले आ रहे हैं एमएसपी लागू की जाए क्योंकि किसानों की मांग जायज है बहेड़ी के ग्राम कस्बा पर में किच्छा नदी पर पुल बना था पिछले वर्ष पानी के सैलाब से रास्ता कट गया है जल्द रास्ते को सही कर पुल को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है इसके साथ ही जनपद बरेली में समस्त गरीब किसानों को प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत सरकारी आवास उपलब्ध कराए जाने तथा जिले में बिजली की समस्या जो एक विकराल रूप ले चुकी है 1 किलो वाट के महीने भर के बिजली के बिल 30 से ₹40 हजार प्रति महीना आ रहे हैं ज्यादा बिल देखकर किसान मानसिक रूप से परेशान है बिल सही करने की मांग की है उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली विभाग के अधिकारी चक्कर कटवा रहे हैं ज्ञापन देने वालों में अरुण राठी , हरिओम शर्मा , पिंकेश शर्मा, फाजिल खान आदि उपस्थित थे।