सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा भाजपा संविधान खत्म करना चाहती,सपा संघर्ष करेगी

बदायूँ । सपा सांसद आदित्य यादव का आज ग्राम पोगौटिया, गिरधरपुर,औरंगाबाद माफ़ी, व्योर,सेमरमई,विजय नगला, रसूलपुर मे सपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात सांसद ग्राम उझौली, मो. नगर सुल्हरा, व्योर, चंदौरा, थरा, बाकरपुर खरेर और मोहल्ला कबूलपुरा मे आयोजित PDA पंचायत मे शामिल हुएl ग्राम मोहम्मद. नगर सुलहरा मे PDA पंचायत को सम्बोधित करते हुए सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहते है* आज अगर PDA पंचायत गाँव गांव हम लोग कर रहे हैं और आपके बीच में अगर आए हैं तो उसका मक़सद यही है कि ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए खत्म नहीं हुई है क्यूंकि उस लोक सभा जिसमें आपने मुझे भेजा है उस लोकसभा के अंदर हमें बहुत दुख होता है बहुत पीड़ा होती है कि जब आपके हमारे संविधान के निर्माता बाबा साहेब का जिस तरीके से सरकार के उत्तम पद पर बैठे मंत्री अगर उनके अपमान मै कुछ बाते कहते है तो ये हमें भी दिखता है कि इसी संविधान जिसने हमें ताकत दी है जो आपको ताकत दे रहा है कहीं ना कहीं वो मुझे भी ताकत दे रहा है अगर मै आज लोकसभा के अंदर आपका नेतृत्व कर पा रहा हूं तो ये हमारे संविधान की ताकत है बाबा साहेब की ताकत है जिसकी वजह से मै वहां जा पा रहा हूं | आज हमें आपको जरूरत है कि हमें सबसे पहले हमें ये नहीं देखना है कि मै किस पार्टी से आता हूं आप किस पार्टी से आते हो। आज जरूरत इस बात की है कि हमारे देश की जो तस्वीर है वो तस्वीर ऐसी ही बनी रहे कि एकता जब बनी रहेगी तभी हमारी पार्टी हमारी विचारधारा चल पाएगी अन्यथा यह भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है याद रखियेगा यह वह लोग है जो बड़े-बड़े वादे सरकार में आने से पहले करते है और जब सरकार मै आते है तो आपके हमारे हाथों कमजोर करने का काम यह भारतीय जनता पार्टी वाले करते है। इस मौके पर पूर्व विधायक आबिद रज़ा, विधान सभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह,राजू जाटव, मोर सिंह जाटव,यासीन गद्दी, राजेंद्र शाक्य, डॉ राजवीर सिंह, स्वाले चौधरी, मो. मियां, नत्थू राम कश्यप,अनवर आलम,संतोष कश्यप, तरुण शाक्य, प्रमोद, टीटू पाल, मोदप्रकाश पाल,सरवन कश्यप, शशांक यादव, अनिल गोस्वामी सहित साथ रहे