उझानी :- उझानी नगर पालिका परिषद के नाले का दूषित पानी नरऊ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत कुमार यादव द्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटपड़गंज में गत 04 दिनों से चलाए जा रहे सत्याग्रह में दिनाँक 17-02-25 को दोपहर 12 बजे नरऊ ग्राम के खेतों में आरहे उझानी नगर के नाले का दूषित पानी को रोकने का ऐलान किया था लेकिन आज दोपहर प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी सदर मोहित कुमार ने अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर के साथ सत्याग्रह पर पहुंच कर कांग्रेस प्रदेश सचिव को नाले का दूषित पानी भैसोर नदी में मोडने का प्रस्ताव दिखाया और कहा कि आगामी 15 दिन में इस काम को पूर्ण कर दिया जाएगा । उपजिलाधिकारी सदर के आश्वासन पर कांग्रेस प्रदेश सचिव ने नाले के पानी रोकने के एलान को रद्द करते हुए सत्याग्रह आरम्भ रहने की घोषणा की । इस अवसर पर सपा नेता मित्रपाल सिंह भल्ले , विद्द्म सिंह प्रधान नरेंद्र यादव ,बृज भूषण गुर्जर , राजीव पटेल , गोपी कृष्ण यादव ,अशोक यादव , डॉ0 मनोज यादव , मुनेंद्र यादव , जुगेंद्र यादव ,होशियार यादव , देवेंद्र यादव , अमर पाल यादव, , राणा यादव , ध्रुव यादव , आशीष यादव , घारम सिंह , रामचरन , संजीव यादव , जयपाल यादव , जयवीर यादव , छोटे लाल जाटव , तेजिंदर कश्यप समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे !