बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में महिला जिला अध्यक्ष मीरा मोहन के निवास स्थान पर समीक्षा बैठक हुई, बैठक में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सबसे पहले संगठन द्वारा पूर्व में किये कार्यो का विंदु वार विवरण दिया। तत्पश्चात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बरेली के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने समाज के बरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन 22 फरवरी को करने का निर्णय लिया हैं। बैठक में कुम्भ मेला में भगदड़ में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर संवेदनायें व्यक्त की गई। बैठक में संरक्षक अखिलेश सक्सेना, बरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, विधान राय, कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, महिला अध्यक्ष मीरा मोहन, जिला सचिब सुनील कुमार सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनन्द, युवा कोषाध्यक्ष संजीब कुमार सक्सेना, फाउंडर मेम्बर सुधीर महान और वीरेंद्र रायजादा आदि शामिल हुए।