मुजरिया ।थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो पंचायत भवन के ताला तोड़कर हजारों की रकम के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चोरों ने चोरी कर ले गए ग्राम प्रधान तथा सचिव ने थाना पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ग्राम प्रधान व सचिव की ओर से थाना मुजरिया में चोरों के विरुद्ध चोरी करने की तहरीर थाने में दे दी है थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योरा में पंचायत भवन कार्यालय से ताला तोड़कर विगत रात्रि चोरों ने इनवर्टर बैटरी प्रिंटर कंप्यूटर सीसीटीवी कैमरे को चोरी करके ले गए । दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला सालार का पंचायत भवन शेखा नगला के गांव में स्थित है जिसमें रखा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चोर चोरी कर कर ले गए हैं ज्योरा के प्रधान हसनवती,सचिव अवधेश कुमार, तथा ग्राम पंचायत नगला सालार की प्रधान विमला,सचिव कुलदीप शर्मा,और पंचायत सहायक प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से अपनी-आपनी की ग्राम पंचायत भवन की हुई चोरी की तहरीर अलग-अलग थाना मुजरिया पुलिस को सोपी है तहरीर के मुताबिक ग्राम प्रधान विमला नगला सालार ग्राम पंचायत के पंचायत भवन से हुई चोरी की तहरीर पर थाना मुजरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां जांच पड़ताल की गई दूसरी घटना स्थल ज्योरा में बना पंचायत भवन से ताला तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हुई चोरी की तहरीर के आधार पर मुजरिया पुलिस उप निरीक्षक अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जांच पड़ताल की । थाना पुलिस ने घटना को जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया ।