बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के एनएसएस की स्वामी विवेकानंद इकाई का ग्राम नरऊ बुर्जुग में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजित कर समारोह पूर्वक हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोविंद वल्लभ पन्त डिग्री कॉलेज कछला के प्राचार्य डॉ फैजान अहमद, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर फैजान अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव क्षेत्रवाद और जातिवाद का उन्मूलन क्षेत्रीय संतुलन जैसी विकृतियों को समाप्त करना आवश्यक है उन्होंने धारा 370 की समाप्ति का स्वागत करते हुए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्श और दर्शन के प्रति समझ विकसित करनी होगी । मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्व शांति को स्थापित करने के लिए भारत जैसे शांतिप्रिय देश को मजबूत करना जरूरी है और भारत की अखंडता राष्ट्रीय एकता से ही संभव है।हम सभी को व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए त्याग की भावना को विकसित करना होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ हुकूम सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव कुमार, डॉ सचिन कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात ग्रामवासियों के संग सामूहिक सहभोज हुआ। छात्र-छात्राओं ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शैलवी,अंशिका,शीतल, आयुष गुप्ता, दिपांशु गुप्ता, अमन कुमार, समीक्षा, शिवांगी, रोशनी, दीक्षा आदि ने सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। योगिता यादव, तमन्ना, अनन्या ने लक्ष्य गीत,सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सौरभ, आराध्या मिश्रा,पवन कुमार, शिवांगी, मोहन,अर्पित, हर्षित, खुशबू माहेश्वरी, सृष्टि,हरिओम, अंकुश, दीपांशु गुप्ता, उर्मिलेश, राहुल, अंश, अमित, आकाश,सलोनी, महजबीन, ओमेंद्र, आदि उपस्थित रहे।