कुंवरगांव । वृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया तालाब के पास दो ट्राला खड़े कर गन्ना माफिया किसानों से औने-पौने दामों में अवैध तरीके से गन्ना की खरीद कर रहे थे सूचना मिलने पर गन्ना विभाग के सचिव राजीव सिंह , प्रदीप कुमार जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गन्ना विकास परिषद ने छापामारी कर गन्ना लदे दो ट्राला मौके से बरामद कर लिए । जिनमें लगभग 300 कुंटल से अधिक गन्ना भरा हुआ था ।माफिया मौके से फरार हो गया गन्ना सचिव राजीव सिंह ने पुलिस बुलाकर ट्राला कब्जे में लिए थे। ट्रेक्टर न मिलने के कारण गन्ना लदे ट्राला पूरी रात सिलहरी नायरा पेट्रोल पंप के पास खड़े रहे शुक्रवार सुबह होने पर अधिकारियों ने गन्ने का वजन कराने के बाद अन्य वाहन से चीनी मिल भिजवा दिया जो समिति के खाते में गया है अधिकारियों ने खाली ट्राला कुंवर गांव पुलिस को सुपुर्द किए हैं जहां राकेश यादव , गुड्डू , अरविंद ,व पिता बृजलाल निवासी ग्राम बाबट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । मुकदमा दर्ज होने के बाद गन्ना माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।