उसावाँ। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर थाना उसावां क्षेत्र में रोडवेज बस ने साइकिल से जा रहे पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया। हादसे में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने के बाद परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव रतेनगला निवासी राजपाल यादव (52) पुत्र पौथन पेट्रोल पंप पर सिक्योरिटी गार्ड थे। ड्यूटी खत्म करने के बाद शनिवार सुबह वह साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। सुबह लगभग सात बजे रतेनगला मोड़ पर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर कलान की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को पीछे से टक्कर मार दी। चालक बस लेकर फरार हो गया। गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जिससे राजमार्ग पर भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों ने मांग की कि जब तक रोडवेज बस का चालक गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे और न ही शव हटाने देंगे। इस दौरान एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह, सीओ दातागंज केके तिवारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है